Tata Motors launches Altroz Racer
Tata company ने काफी शानदार प्रोडक्ट लांच किया है जिसका नाम TATA ALTROZ RACER है ,इसने इंडियन मार्कीट म धमाल मचा दिया है ,शुरुवाती कीमत 9.49 लाख रुपए है.कार में कई काफी लोकप्रिय फीचर है जैसे 360 कैमरा SAFETY को धयान में रखता हुए 6 AIR BAG भी दिया गए हैं।
1.TATA ALTROZ RACER का दमदार इंजन
कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल दमदार इंजन दिया है, जो 120 पीएस की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. जो कार की परफॉरमेंस को काफी बढ़ा देता है कार में स्पोर्टी एग्जॉस्ट नोट साउंड भी दिया है, जो इस कार को स्पोर्टी लुक और फील देता है. कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स है जो लम्बे टाइम तक चलने वाला है . Max Power118.35 bhp @5500rpm बोहुत ही रेलाइबले इंजन है
2.TATA ALTROZ RACER की पूरी जानकारी
Parameter | Description |
---|---|
DIMENSIONS, WEIGHT, AND CAPACITY | |
Overall Length (mm) | 3990 |
Max. Width (mm) | 1755 |
Overall Height (mm) | 1523 |
Wheel Base (mm) | 2501 |
ENGINE | |
Engine Type | 1.2L Turbocharged Petrol Engine |
Capacity | 1199 CC |
Cylinders | 3 |
PERFORMANCE | |
Max Power PS @ rpm | 120PS @ 5500 rpm |
Max Torque Nm @ rpm | 170Nm @ 1750 to 4000 rpm |
3.TATA ALTROZ RACER के खास फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस कार में Ventilated seats, 10.24 इंच का फ्लोटिंग इन्फोटेन्मेंट टचस्क्रीन, Wireless charger. 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलते हैं इन सब में Projector headlamps भी शामिल है जो की LED DRLs के साथ है . कार को 3 वेरिएंट्स में पेश किया है, इसमें R1, R2 और R3
4.TATA ALTROZ RACER टॉप मॉडल
कंपनी ने इस कार के टॉप मॉडल में सारे फीचर्स दिए हैं. इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर, स्टीयरिंग माउंटेड कलस्टर कंट्रोल, वायरलैस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, 6 एयरबैग्स, लैदरेट्स सीट्स R16 डायमंड कट एलाय व्हील ,भौत ही जबरदस्त फीचर्स हैं.टॉप मॉडल का नाम Tata Altroz XZ Plus S Dark Edition Diesel है जिसकी कीमत ₹ 10.80 Lakh. है