Gaurav Taneja का जन्म 9 जुलाई 1986 को भारत राज्य उत्तर प्रदेश,के जिला कानपुर में हुआ था। बचपन से ही वे शिक्षा और खेल के प्रति रुचि रखते थे। उनकी मेहनत और काबिलियत ने उन्हें उन्हें भारत के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर में दाखिला दिलाया, जहां से उन्होंने 2008 में सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) की डिग्रीमें प्राप्त की। आईआईटी खड़गपुर में पढ़ाई के दौरान ही गौरव को बॉडीबिल्डिंग और क्रिकेट का शौक लगा।तभी उन्होंने बॉडीबिल्डिंग में भी काम करना सुरु कर दिया उन दिनों व क्रिकेट पर जायद धयान नहीं दे पाये | तो अब वह समय निकल कर क्रिकेट को भी वक्त देता है | यूट्यूब पर अपनी अलग पहचान बनाने के बाद उन्होंने स्वास्थ्य और फिटनेस के क्षेत्र में रोज़ियर फूड्स और बीस्टलाइफ जैसी सफल ब्रांड्स की स्थापना भी की है |
Flying Beast एक यूट्यूबर
Gaurav Taneja ने 2017 में फ्लाइंग बीस्ट नाम से अपना यूट्यूब चैनल बनाया । इस चैनल पर उन्होंने अपने पायलट जीवन, फिटनेस और पारिवारिक जीवन के अनुभव डालना शुरू किया। उनके अनोखे और रोचक कंटेंट ने जल्द ही उन्हें प्रशिद्ध बना दिया। जो की दर्शको को बहोत ही पसंद आया | फ्लाइंग बीस्ट चैनल पर गौरव ने अपने जीवन के अलग अलग स्तिथि को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया, जिससे वे एक बड़ानाम बन गए।
Flying Beast अन्य यूट्यूब चैनल
इसके बाद Gaurav Taneja ने फिटनेस के लिए “फिट मसल टीवी” चैनल भी शुरू किए। जिसके द्वारा वह लोगो को बॉडीबिल्डिंग के बारे में गाइड करते है | वे वर्कआउट रूटीन, डाइट प्लान और सामान्य स्वास्थ्य और कल्याण पर मूल्यवान सलाह प्रदान करते हैं | जो की दर्शको के काफी काम आती है
गौरव अपने फैमिली के साथ अलग अलग देशों और शहरों की यात्रा करते हैं और उन अनुभवों को अपने सब्सक्राइबर के साथ साझा करते हैं।
और गेमिंग के लिए रस्टीमैनिया (Rasbhari Ke Papa) नामक चैनल भी शुरू किए। ये चैनल्स भी बेहद लोकप्रिय हैं और लाखों सब्सक्राइबर्स से जुड़ा हुआ है इस चैनल के द्वारा वह लोगो को क्रिकेट के बारे म जानकारी देते है |
Gaurav Taneja बॉडीबिल्डर
आईआईटी के दौरान ही Gaurav Taneja ने फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग के प्रति खुद को ढालना शुरू करा । अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ भी वे जिम के लिए समय निकालते थे और धीरे-धीरे अपने शरीर पर कड़ी मेहनत करते रहे। कॉलेज के बाद उनका बॉडीबिल्डिंग के प्रति उनका लुभाव और भी जयादा हो गया और समय के साथ ही उन्होंने अलग अलग प्रितियोगिता खेलनी शुरू करि |
Gaurav Taneja की बॉडीबिल्डिंग के प्रति उनके अनुशासित नियम और सही डाइट का चयन साफ दिखाई देता है। गौरव कई बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप के विजयता रह चुके है और उन्होंने फिटनेस समुदाय में भी एक अलग ही पहचान बनाई। बॉडीबिल्डिंग और पोषण के क्षेत्र में उनकी मेहनत और समझदारी ने उन्हें एक प्रमाणित न्यूट्रिशनिस्ट बना दिया, जिससे उनकी फिटनेस गुरु के रूप में पेहचान और जयादा बढ़ गयी है ।
Gaurav Taneja पायलेट
अपने बॉडीबिल्डिंग और यूट्यूब करियर के साथ-साथ Gaurav Taneja ने अपने बचपन के सपने को पूरा करना का परण लिया जिसमे उन्होंने पायलट बनने की ठानी । अपनी btech इंजीनियरिंग डिग्री पूरी करने के बाद, उन्होंने एक उड़ान प्रशिक्षण कार्यक्रम में दाखिला लिया और बहुत ही कठोर मेहनत के साथ उन्होंने वाणिज्यिक पायलट का लाइसेंस प्राप्त किया। उन्होंने भारत की इंडिगो एयरलाइनों में फर्स्ट ऑफिसर के पोस्ट पर काम किया और कुछ समय बाद में एयर एशिया इंडिया में चले गए, जहां उन्हें कैप्टन का पद सँभालने का मौका मिला |
Gaurav Taneja संस्थापक
रोज़ियर फूड्स
रोज़ियर फूड्स एक ऐसा ब्रांड है जो स्वास्थ्य और पौष्टिकता को बढ़ावा देता है। इस ब्रांड का मुख्य उद्देश्य लोगों को हेल्दी और पौष्टिक खाने की आदत डालना और उनके दैनिक जीवन में पोषण का सही संतुलन बनाए रखना। यह ब्रांड एक शुद्धता का प्रतीक है | इसके सभी प्रोडक्ट देसी गिर गाय के दूध से बिना केमिकल का उपयोग करे बनाय जाते है |
उत्पादों की विविधता:
रोज़ियर फूड्स अपने यूजर को अलग अलग प्रकार के हेल्दी प्रोडक्ट्स प्रदान करता है, जिनमें ऑर्गेनिक और नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का उपयोग होता है। इनके उत्पादों में जैसे देसी गिर गाय का घी , प्राकृतिक शहद , पर्क्रतिक तेल आदि मिलता है
बीस्टलाइफ
बीस्टलाइफ एक ऐसा ब्रांड है जो फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में एक नई ऊंचाइयों को छूने जा रहा है । बीस्टलाइफ एक बहोत ही बेहतरीन प्रोडक्ट है जो की न तो ज्यादा हैवी है और नै ही जयादा लाइट | यह बॉडीबिल्डर्स की जिम करने की छमता को बढ़ा देता है | काफी सरे अलग अलग पोषण से भरपूर यह प्रोडक्ट इस छेत्र में अपनी एक अलग भूमिका निभाता है |
फिटनेस प्रोडक्ट्स
बीस्टलाइफ काफी प्रकार के फिटनेस प्रोडक्ट्स मार्कीट में लेकर आया है , जिनमें प्रोटीन सप्लीमेंट्स, फिटनेस गियर और वर्कआउट एक्सेसरीज जैसा शेकर , जिम के लाया कैफ़ी बढ़िया फाइबर की शानदार टीशर्ट हैं। इनके उत्पाद उच्च गुणवत्ता और सभी चीजों को धयान में रखकर होते हैं | और फिटनेस के प्रति यह लोगों के लिए एक बेहद फायदेमंद प्रोडक्ट हैं।
Gaurav Taneja परिवार
गौरव तनेजा का विवाह रितु राठी से हुआ, जो खुद एक पायलट हैं। उनकी दो प्यारी बेटी रस्शि और पीहू है , जो अक्सर उनके व्लॉग्स में दिखाई देती है। उनके व्लॉग्स में पारिवारिक जीवन की झलकियों और छोटी-छोटी खुशियों को देखकर दर्शक भी उनके जीवन का हिस्सा महसूस करते हैं। उनके माता पिता जॉब करते है जो की अभी उनसे अलग कानपूर में रहते है | उनकी एक बहन भी है जो की विदेश रहती है |