Grand Vitara Price in India, स्टेट के हिसाब से कार के सभी वैरिएंट्स की प्राइस डिटेल

grand vitara in jungle

आज के समय में प्राइस को लेकर मार्कीट में बहोत कम्पटीशन चल रहा है, एक ही प्राइस रेंज में कई कार ऑप्शन मार्कीट में available है इन्ही सब को देखते हुए इस ब्लॉग पोस्ट के माधियम से हम Grand Vitara Price in India, Grand Vitara On-Road Price जैसे और भी कई टॉपिक्स पर नज़र डालेंगे।

भारतीय कार इंडस्ट्री में Maruti एक बहुत पसंद करे जाने वाली कंपनी है। जो अपने बजट फ्रेंडली व्हीकल्स के लिए जनि जाती है, और मारुती का ही एक बहोत शानदार प्रोडक्ट धमाल मचा रहा है जिसका नाम है Grand Vitara, यह एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट साइज SUV है जिसे मारुती और टाटा ने मिलकर डिज़ाइन किया है। जो कम्फर्ट स्टाइल और अपनी परफॉरमेंस के लिए जानी जा रही है।

Grand Vitara 3 इंजन options के साथ मिल रही है Petrol, CNG,और Hybrid जो की एक बेहतर milage देने में सक्षम है। इसी का साथ इसमें All Wheel Drive System का भी ऑप्शन दिया गया है।

Maruti Grand Vitara Key Specifications

Maruti Grand Vitara अपने सेगमेंट की चाहती कारो में से एक है इस कार में लगभग यूजर की पसंद की सभी चीजे दी गयी है जैसे की अगर इसके शुरुवाती प्राइस की बात करे तो इसका बेस मॉडल ₹ 10.87 से शुरू होता है और सबसे टॉप मॉडल की कीमत 19.97 Lakh है।

कार के फ्यूल टाइप की बात करें तो हाइब्रिड कार के Key Feature को डिफाइन करता है। कार का हाइब्रिड वेरिएंट Electric Motor + Petrol से संचालन है। जब कार petrol से चलती है तो कार की बैटरी कार के चलने से ही चार्ज हो जाती है जो की फ्यूल की खपत को काफी हद तक कम कर देती है, और एक शानदार milage निकल कर आता है।

Grand Vitara Price

Mahindra Thar ROXX Features: क्या है इस SUV में खास, क्यों है ग्राहकों में प्रतीक्षा की लहर। यह भी पढ़े।

Maruti Grand Vitara Price by Variant

Grand Vitara Price को कार के वैरिएंट्स के हिसाब से रखा गया है। कार को उसके फीचर्स के हिसाब से अलग-अलग वेरिएंट में बाटा गया है। कार का बेस मॉडल GRAND VITARA Smart Hybrid Sigma है जिसकी कीमत ₹ 10,99,000 है, और कार का टॉप मॉडल GRAND VITARA Strong Hybrid Alpha+ है जिसकी कीमत ₹ 19,93,000 है।

Grand Vitara Price in India

Grand Vitara Price India में अलग-अलग स्टेट के बेस पर डिफाइन किया गया है। क्यूंकि सभी स्टेट के अलग-अलग रजिस्ट्रेशन फीस है। निचे सभी स्टेट के हिसाब से उनके on-road प्राइस दिए गए है।

grand vitara blue color

Grand Vitara Price Financing and EMI Options

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *