स्वतंत्रता दिवस 2024 के सुन्हरे अवसर पर OnePlus ने अपनी शानदार Independence Day Sale को लाइव कर दिया है, इस सेल में कंपनी ने कई मोबाइल फ़ोन जैसे OnePlus Nord 4, Nord CE4 Lite, OnePlus 12, और 12R पर आकर्षक ऑफर्स दिए है। इस मौके पर ग्राहक इन फ्लैगशिप फोन्स पर बेहद शानदार छूट का फायदा उठा सकते है। आओ जाने कौन-कौन से डिवाइस पर भरी छूट का ऑफर लागु हुआ है।
Independence Day Sale OnePlus Nord 4 पर डिस्काउंट ऑफर्स
OnePlus Nord 4 के 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹29,999 है, जबकि 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹32,999 और टॉप एंड 12GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹35,999 है। Independence Day Sale के मौके पर, अगर आप ICICI और वनकार्ड बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 8GB रैम वेरिएंट पर ₹2,000 और टॉप एंड मॉडल पर ₹3,000 की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
Redmi 13 5G: इंडियन बाजार में नई तकनीक का आवेदन यह भी पढ़े।
Independence Day Sale OnePlus 12R पर मिल रही छूट
OnePlus 12R को ग्राहक ₹1,000 की इंस्टेंट छूट पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा, ICICI और वनकार्ड बैंक कार्ड के साथ इसे खरीदने पर ₹2,000 की भारी छूट का लाभ भी मिलेगा। यह ऑफर उन लोगों के लिए खास है जो OnePlus के इस स्मार्टफोन को कम और बहेतर दामों में खरीदना चाहता है।
Independence Day Sale OnePlus Nord CE 4 पर आकर्षक ऑफर
OnePlus Nord CE 4 के 8GB रैम/128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹24,999 है, जबकि 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹26,999 है। इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 Soc और 5,500mAh की बैटरी दी गई है। ICICI और वनकार्ड बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके इस फोन को ₹3,000 के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। यह ऑफर इस फोन को खरीदने वालों के लिए एक बेहतरीन मौका है।
Independence Day Sale OnePlus 12 पर बंपर डिस्काउंट
OnePlus 12 के 12GB रैम और 16GB रैम वेरिएंट पर ₹5,000 की इंस्टेंट छूट दी जा रही है। इस ऑफर के बाद इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः ₹59,999 और ₹64,999 हो जाती है। अगर आप इस पर ICICI और वनकार्ड बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ₹7,000 की अतिरिक्त इंस्टेंट छूट भी मिलेगी, जिससे इसकी कीमत और भी कम हो जाएगी।
कैसे उठाएं इन ऑफर्स का फायदा
इन सभी ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए ग्राहक अमेज़न और OnePlus की वेबसाइट पर जा सकते हैं और amazon पर भी इन आकर्षक ऑफर्स का फायदा उठा सकते हो। यह सेल उन सभी के लिए खास है जो Independence Day Sale के मौके पर एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं। इस सेल के जरिए ग्राहक OnePlus के पॉपुलर फोन्स को कम दाम पर खरीद सकते हैं और आकर्षक डिस्काउंट्स का फायदा उठा सकते हैं।
OnePlus की इस Independence Day Sale 2024 को मिस न करें और जल्द ही अपने पसंदीदा स्मार्टफोन पर बेहतरीन छूट का लाभ उठाएं।